फरीदाबाद, 23 अक्तूबर (रैपको न्यूज़। रोटरी क्लब पलवल संस्कार ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हथीन बुरका में छात्राओं के साथ दिवाली बड़ी धूमधाम से मनाई। क्लब द्वारा छात्रों को मिठाई, समोसा, फ्रूटी वितरित की गई और उनके साथ आतिशबाजी की।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 की डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन व रोटरी क्लब पलवल संस्कार की चार्टर प्रधान डॉ अंजलि जैन ने स्कूल की छात्रों को संबोधित करते हुए कहा दिवाली हमारा हिंदू का पवित्र त्यौहार है हमें यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाना चाहिए और यह भी कहा कि इस स्कूल के लिए हमारा रोटरी क्लब पलवल संस्कार व डिस्ट्रिक्ट 3011 जरूरत पडऩे पर किसी भी तरह की मदद करने को
सदैव तत्पर रहेगा। इस कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती प्रतिभा सिंगल का भी विशेष योगदान रहा। प्रधान मोहित गोयल ने कहा पलवल संस्कार स्कूल के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी करता रहेगा। इस प्रोग्राम में स्कूल की छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह जी ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी अध्यापकों ने आगंतुक टीम का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर क्लब के संस्थापक सचिन जैन, सचिव रोहित गुप्ता कोषाध्यक्ष रचित सिंगल, ममता गुप्ता, सृष्टि सिंगला,रीना अग्रवाल, अनीता भारद्वाज, ओम प्रकाश, श्री चंद, वीना रावत, कविता रानी, मुग्धा रानी, अनीता मलिक, हेमा विशेष रूप से मौजूद रहे।

0 comments: