फरीदाबाद। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के मण्डल कार्यालय, फरीदाबाद, द्वारा श्री सम्राट मौलिक का भव्य स्वागत किया गया। श्री सुरजीत सिंह बधन, वरि मंडल प्रबंधक श्री ए के मंगला, वरि शाखा प्रबंधक, श्री बी आर ध्यानी, श्री रमिंदर सिंह, श्री संदीप नय्यर और मंडल व शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने फरीदाबाद सैनिक कॉलोनी से नीलम चौंक फरीदाबाद तक रैली के रूप में श्री सम्राट मौलिक का स्वागत करते हुए उनके मिशन सेव रीवर कंजर्व वाटर का मंडल कार्यालय में समापन किया। उल्लेखनीय और सराहनीय बात भी रही की जब रेली बी के टी चौंक से आगे आई तो यूनाइटिड इंडिया इन्श्यूरेंस के वरि मंडल प्रबंधक श्री वी के सूरी, श्रीमती प्रीति बंसल, मंडल प्रबंधक और उनकी टीम ने भी स्वागत किया। श्री सम्राट मौलिक के मिशन को नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने स्पोंसर किया है जिसके तहत श्री मौलिक नेशनल इंश्योरेंस सभी कार्यालयों में जाकर मिशन के बारे में बताएँगे। श्री मौलिक ने अपनी यात्रा साईकल से लेह लद्दाख से 8.12.2018 को शुरू की थी और अब वो देश के कई राज्यो से गुजरकर कन्याकुमारी और फिर श्रीलंका तक जाएंगे और रास्ते में सभी को भविष्य में पानी की बड्ती हुई किल्लत के बारे में अवगत करवायेंगे। अंत में सभी ने श्री सम्राट मौलिक को बधाई दी और श्री सम्राट मौलिक ने भी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी को स्पोंसर करने का धन्यवाद किया ।
0 comments: