Wednesday 20 March 2019

सतयुग दर्शन व रोटरी क्लब द्वारा शिविर आयोजित


(रैपको न्यूज प्रतिनिधि)
फरीदाबाद। सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी तथा रोटरी क्लब संस्कार, फरीदाबाद के सहयोग से जवाहर कॉलोनी, एन.आई.टी., फरीदाबाद में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने किया। इस अवसर पर श्री सजन जी ने कहा कि अपने चार्टर के अनुसार ट्रस्ट आरमभ से ही मानव जाति को शारीरिक, मानसिक पीड़ा से मुक्त करा उनका आध्यात्मिक उद्धार करने हेतु कृत संकल्प है। ट्रस्ट के कार्यकर्ता श्री राजीव नागपाल ने इस कैमप के विषय में बताया कि दो दिन लगाए गए इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में ऐलोपैथिक व आयुर्वेद विशेषज्ञ के अतिरिक्त बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डेंटल विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ व फिजियोथेरपी विशेषज्ञ की सुविधा प्रदान की गई। इसी के साथ बी.पी., शुगर, ई.सी.जी., मैमोग्राफी, हृदय गति आदि की मुफत जाँच भी करी गई तथा जरुरतमंदों को दो दिन की दवाईयाँ मुफत वितरित की गई। ट्रस्ट के रजिस्ट्रशन रिकार्ड के मुताबिक इस कैम्प से लगभग ८००00 लोगों ने लाभ उठाया व ७० लोगों ने रक्तदान दे कर अपना सहयोग दिया। साथ ही सेवादारों के रूप में उपस्थित मानवता विकास क्लब के सदस्य श्री उदय बख्शी ने कहा कि प्रत्येक बोतल रक्तदान पर सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी तथा रोटरी क्लब संस्कार द्वारा २५०0 रु, सी. आर. पी. एफ., वाइफस वेलफेयर फाऊंडेशन को भी दान स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। इस पर मानवता विकास क्लब की एक अन्य सदस्या श्रीमती श्वेता जी ने बताया कि ट्रस्ट युवा सदस्यों को जन-जन की निष्काम सेवा का पाठ पढ़ाकर सत्य-धर्म के मार्ग पर प्रशस्त करने में अतुलनीय भूमिका निभा रहा है। कैम्प के माध्यम से अपील करूँगी समाज के अन्य बाल-युवा व प्रौढ सदस्यों से कि वे ट्रस्ट द्वारा संचालित मानवता विकास क्लब की गतिविधियों के साथ अवश्य जुड़े एवं जीवन प्रयोजन सिद्धि हेतु सदमार्ग पर प्रशस्त होने का मार्गदर्शन अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने  ट्रस्ट की गतिविधियों के साथ जुडऩे हेतु वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त करने की प्रार्थना की।
ट्रस्ट के प्रबन्ध से भी हम सब आसपास के इलाके वाले बहुत प्रसन्न है। आजकल के महँगाई के दौर में ट्रस्ट समय-समय पर इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाकर समाज के मध्य एवं निमन वर्गीय सदस्यों तक अपनी चिकित्सक सुविधाओं का लाभ पहुँचाती रहेगी।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: