Monday 29 April 2019

भाजपा के खिलाफ देश की जनता लड़ रही है चुनाव: कैप्टन अजय यादव


मेवात। कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह का पुन्हाना पंहूचने पर जोरदार स्वागत हुआ। मेवात के लोगों का कांग्रेस के प्रति प्रेम देखते ही बनता है। मेवात के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता और मेवात की जनता ने एका कर कैप्टन अजय सिंह यादव को अपना समर्थन दिया। कैप्टन अजय सिंह ने मेवात की जनता से वादा किया कि आपके मान सम्मान और आपकी सम्मान की पगडी को कभी भी झूकने नही दूंगा। श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मेवात सहित पूरी लोकसभा में विकास की गंगा बहाई जाएगी। मेवात के पिछडेपन को दूर किया जाएगा। मेवात के हक को इनसे कोई नही छीन सकता। कैप्टन अजय सिंह ने सांसद राव इंद्रजीत को आडे हाथ लेते हुए कहा कि चुनाव में मेवात की जनता से राव इंद्रजीत लंबे चोडे वादे करते हैं। पिछले चुनाव में कहा था कि अगली बार मेवात में रेल में बैठकर ही आउंगा। लेकिन राव इंद्रजीत सिंह ने मेवात के लिए रेल और विश्वविद्दालय का प्रस्ताव तक भी नही भेजा, मेवात की जनता से इससे ज्यादा भद्दा मजाक क्या हो सकता है। श्री यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत चुनाव जीतने के बाद दिल्ली बैठ जाते हैं और पांच साल जनता को संभालने भी नही आते लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके काम दिल्ली से नही बल्कि मेवात में बैठे-बैठे ही होंगें। मेवात में रेल और युनिवर्सिटी यादि कोई ला सकता है तो उसका नाम कैप्टन अजय सिंह है। मेवात में कोटला झील का विस्तार, डाईविंग लाईसेंस काम इत्यादि कैप्टन अजय सिंह के हाथों से ही होगा। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी फूट डालो और राज करो की नीति पर चलती है। समाज में आपसी भाईचारा खराब करना ही भाजपा का उद्देश्य है। भाजपा विकास की बजाय जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगती है। यदि प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी और जीएसटी अच्छे निणर्य थे तो अपने चुनाव प्रचार में नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र क्यों नही करते। 
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: