Sunday 29 September 2019

समाज के सभी वर्ग गुरू नानक देव जी महाराज की शिक्षाओं को अमल में लाएं :मंजीत सिंह जी. के.



फरीदाबाद (रैपको न्यूज प्रतिनिधि)। सिक्ख नेता एवं दिल्ली गुरूद्धारा प्रबन्धक कमेटी के निवर्तमान प्रधान स. मंजीत सिंह जी. के. ने समाज के सभी वर्गों से आहवान किया है कि वे गुरू नानक देव जी महाराज की शिक्षाओं को अमल में लाएं और मानव सेवा व प्राकृति हित की भावना से कार्य करें। स. मंजीत सिंह ने कहा कि भारत सहित दुनिया भर में बनाए गए संविधानों व कानून में सभी के हित, लोक कल्याण व मानव व प्राकूति की सेवा का जो संदेश है वह वर्षों पूर्व गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं का एक अंग है।
यहां गुरू तेग बहादर सेवक जत्था द्वारा श्री गुरू नानक देव जी  के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित रक्तदान वि आंखों व दाँतो  की नि:शुल्क जांच शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रक्तदाताओं व रक्तदान शिविर के आयोजकों को बधाई देते हुए श्री मंजीत ने कहा वास्तव में वे बधाई के पात्र हैं जो गुरू साहिब की शिक्षाओं को अमल में ला रहे हैं।
स. मंजीत सिंह ने कहा कि गुरू साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित शिविर वास्तव में सभी वर्गों के लिए अनुकरण है।

इससे पूर्व कार्यक्रम में शिरोणि अकाली दल हरियाणा के वरिष्ठ उपप्रधान स. रविन्द्र सिंह राणा ने स. मंजीत सिंह व उनके पिता स. संतोख सिंह द्वारा मानव सेवा के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि स. मंजीत सिंह जीके वास्तव में एक ऐसे व्यक्तित्व है, जो स्वयं व अपने परिवार के माध्यम से पिछले 50 वर्षाे से सेवा में जुटे हुए हैं। स. राणा ने गुरूद्वारा श्री शीशंगज साहिब के समक्ष कोतवाली, बंदा सिंह बहादुर की स्मृति में बने स्मारक, तीस हजारी कोर्ट के संबंध में सिक्ख ईतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि स. संतोख सिंह व स. मंजीत सिंह जीके का संबंध में जो योगदान रहा, उसे भुलाया नहीं जा सकता।
गुरूद्वारा माता कर्मोबाई पार्क के प्रधान स0 दर्शन सिंह ने बताया कि आंखों की जांच के लिये तारा नेत्रालय भाटिया सेवक समाज द्वारा सहयोग दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन गुरूद्वारा माता कर्मोबाई पार्क 2जे, एनआईटी में किया गया।
गुरू तेग बहादर सेवक जत्था के प्रधान सरदार हरभजन सिंह व गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के कोषाध्यक्ष सरदार सतपाल सिंह ने बतााया कि रक्तदान शिविर का आयोजन थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये किया गया। स. हरभजन सिंह ने उन सभी सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया जिन्होने इस आायेजन में अपना सहयोग दिया। स. हरभजन सिंह ने स. मंजीत सिंह सहित सभी आए आगन्तुकों का आभार भी व्यक्त किया।
श्री राम नारायण आहूजा ने बताया कि शिविर में रक्तदान के साथ-साथ आंखों की जांच की गई व ब्लड डोनेशन कैम्प संत भगत सिंह जी महाराज ब्लड बैंक की देख रेख मे प्रशिक्षित डॉक्टरस की टीम ने 64 यूनिट ब्लड एकत्रित  किया । इस अवसर पर महापौर सुमन बाला, मनोज नासवा पार्षद, जसवंत सिंह पार्षद,  पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, विक्रम सिंह, राधा नरूला, महेन्द्र नागपाल, प्रदीप झांब, अजय नाथ, आर.डी कटारिया, पंजाबी सेवा दल के प्रधान परमजीत सिंह, महासचिव एडवोकेट नरिन्द्र सिंह कंग, संजय भाटिया 1 डी,  सुरेन्द्र गेरा, अशोक अरोडा,  हरीश रतड़ा, रविंदर डुडेजा, स. काला सिंह, डी पी सिंह, जगमोहन सिंह, सतीश कुमार, कंवलजीत सिंह, वीरेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कैम्प मे 80 लोगो के दाँतो की जाँच की गई जबकि 235 लोगो ने आँखों की जाँच तारा नेत्रालय (भाटिया सेवक समाज) द्वारा की गई।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: