Wednesday 22 April 2020

गुरुग्राम: भोजन वितरण कार्य तथा राशन वितरण के लिए करवाए जा रहे सर्वे का निरीक्षण


गुरुग्राम। गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने बुधवार को वार्ड-11 का दौरा किया।
वार्ड में मेयर के पहुंचने पर वार्ड पार्षद योगेंद्र सारवान ने मेयर को वार्ड में किए जा रहे भोजन वितरण के बारे में जानकारी दी। मेयर ने वार्ड में सरकार द्वारा राशन वितरण के लिए की जा रही सर्वे के बारे में भी जानकारी ली। मेयर ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इस सर्वे में छूटना नहीं चाहिए। सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को मिलना चाहिए इस बारे में वार्ड पार्षद अपने अपने वार्ड में यह सुनिश्चित करें और प्रत्येक जरूरतमंद को सर्वे में शामिल करवाएं।
मेयर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित किए गए लॉक डाउन की पालना गुरुग्राम का प्रत्येक नागरिक पूरी निष्ठा से कर रहा है। नगर निगम, जिला प्रशासन, रेडक्रॉस के साथ सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं, एनजीओ तथा कॉरपोरेट सेक्टर एक साथ मिलकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों के लिए राहत शिविरों में खाने-रहने की व्यवस्था है। इसके साथ ही जरूरतमंदों को प्रतिदिन पका हुआ भोजन और आवश्यकता अनुसार राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से इसी तरह सहनशीलता बनाए रखने तथा अपने घरों में रहने की अपील की। इन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम अपने घरों में रहकर तथा सामाजिक दूरी बनाकर ही जीत पाएंगे। मेयर ने नागरिकों से आरोग्य सेतु एप्प भी अपने मोबाइल में डाऊनलोड करने की अपील की।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: