Monday 29 June 2020

भारत में टिकटॉक, यूसी ब्राउसर और अन्य चाइनीज एप अब प्रतिबंधित


दिल्ली 29 जून। भारत सरकार ने 59 मोबाइल एप को प्रतिबंधित कर दिया है। इसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउसर और अन्य चाइनीज एप शामिल हैं।
जिन ऐप को प्रतिबंधित किया गया है और उसकी सूची साथ संलग्न है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: