Thursday 2 July 2020

महेन्द्र मेंहतानी ने सम्भाला रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान का पद, एक ही दिन में 151 यूनिट्स रक्त और 1.21 लाख रुपए


फरीदाबाद 2 जुलाई। रोटरीयन महेन्द्र महतानी ने रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद का प्रधान पद की जिम्मेवारी संभाल ली है।  पूर्व प्रधान संजय वधावन और अन्य अधिकारियों ने पुष्प भेंट कर उन्हें बधाई दी। श्री मेहतानी के पदभार ग्रहण के साथ ही पहले ही दिन 4 रोटरी क्लबों रोटरी क्लब फ़रीदाबाद ऐन.आइ.टी, ऐन.आइ.टी नेक्स्ट, फ़रीदाबाद मिड टाउन फ़रीदाबाद ईस्ट और फ़रीदाबाद आस्था ने क्रमश: 65, 41, 09 और 36 कुल 151 यूनिट्स इकट्ठे करके एक महत्वपूर्ण शुरूआत की।रोटरी क्लब फ़रीदाबाद अरावली और फ़रीदाबाद अर्थ ने 1 लाख 21 हज़ार रुपयों का अनुदान दे कर अपनी सेवा भाव को उजागर किया। 2 दिन पूर्व रोटरी क्लब ईस्ट ने भी 2 लाख रुपयों का अनुदान दे कर महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।
वर्ष 2020-21 के लिए स्वछिक रक्त दान 18000 यूनिट्स का लक्ष्य, फ़रीदाबाद और पलवल ज़िलों के लगभग सभी थेलिसीमिक बच्चों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध  करवाने, रोटरी ब्लड बैंक के लिए अपना भवन बनाने हमारी प्राथमिकताओं में होंगी ऐसा संकल्प श्री मेहतानी ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने ने अपनी टीम की घोषणा भी की जिसमें  प्रधान- रोटेरियन महिंदर मेहतानी, 9811041056
सेक्रेटरी- रोटेरियन आशीष गुप्ता, 9810998866, कोषाध्यक्ष- रोटेरियन योगेश सचदेवा, 9810152050
उपाध्यक्ष / रोटेरियन सी.पी.धारा 9811211965, उपाध्यक्ष- रोटेरियन गौतम चौधरी, 9999108825 , संयुक्त सचिव- किशन कौशिक, 9811027436:
रोटेरियन संजय वधावन, 9818655544 रोटेरियन एच एल भूटानी, 9873129014 रोटेरियन पी पी पसरीचा 9811082059 रोटेरियन दीपक पारसड, 9811428040 रोटेरियन सुनील मंगला, 9810297738 शामिल है।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए रोटेरियन एचएल भूटानी ने कहा कि रोटरी लहर का मुख्य उद्देश्य सेवा व समर्पण की भावना है। आपने कहा कि रोटरी ब्लड बैंक का वास्तविक उद्देश्य आकस्मिक परिस्थितियों में रक्त उपलब्ध कराना है। श्री भूटानी क्योंकि स्वयं रिकॉर्ड रक्तदान कर चुके हैं के अनुसार हमें रक्तदान के प्रति जनता में जागरूकता लानी होगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस पुनीत यज्ञ में भागीदार बनाया जा सके। आप ने विश्वास व्यक्त किया कि नई टीम रोटरी और ब्लड बैंक के उद्देश्यों के अनुरूप सेवा भाव के नए रिकॉर्ड बनाएगी और इससे रक्तदान और क्षेत्र में नई उपलब्धियां अर्चित की जा सकेगी।
रो एच एल भूटानी तथा रो पी पी पसरीचा ने भूतपूर्व टीम के महत्वपूर्ण काम की भूरी भूरी प्रशंसा की और आगामी टीम को अपनी शुभकामनाए दी।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: