Monday 20 July 2020

सोशल डिस्टेंस में दूरी रख मानवता के करीब रहे रक्तदाता, रोटरी क्लब द्वारा एक पखवाड़े में 411 रक्त यूनिट्स एकत्रित


फरीदाबाद 20 जुलाई (रैपको न्यूज़)। कोरोनावायरस ने भले सामाजिक तौर पर व्यक्ति को सोशल डिस्टेंस के सिद्धांत अपनाने को विवश कर दिया है परंतु मानवता और समर्पण भाव अभी भी मानव की सबसे बड़ी पहचान है, जिसका जीता जागता उदाहरण कोरोना संक्रमण काल में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर व इनमें बड़ी संख्या में उमड़े रक्तदाताओं की भीड़ को कहा जा सकता है।
ज़िला चैयरमेन रक्तदान समिति श्री एच एल भूटानी के अनुसार रोटरी वर्ष 2020-21 के पहले पखवाड़े में विभिन रोटरी क्लबों द्वारा 15 रक्तदान शिविर लगाए गए, जिन में रोटरी ब्लड बैंक फ़रीदाबाद ने 411 यूनिट इकट्ठा किए। कोविड-19 के प्रभाव के चलते जब सभी यूनिवेर्सिटिटेस, महाविद्यालय, संस्थान बंद है और औद्योगिक गतिविधियाँ पूर्ण रूप से कार्य नहीं कर रही है ऐसे समय में रोटरी क्लबों का प्रयास बहुत महत्वपूर्ण और सराहनीय है।
रोटरी ब्लड बैंक फ़रीदाबाद के प्रधान श्री महेन्द्र मेहतानी के अनुसार रोटरी आरसीएफ मिडटाउन (2 शिविर 101 इकाइयाँ), एनआईटी (2 शिविर 93 इकाइयाँ), आस्था (3 शिविर 70 इकाई), इंडस्ट्रीयल टाउन (1 शिविर 42 इकाइयाँ), ईस्ट (4 शिविर 41 यूनिट), अरावली (2 शिविर 33 इकाई) और कॉस्मोपॉलिटन  (1 शिविर 20 इकाइयाँ) रक्तदान प्रोजेक्ट में अग्रणी रहे।
महत्वपूर्ण बात ये है कि लगभग 40 प्रतिशत, 157 रक्त इकाइयाँ श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल -39 इकाइयों, थैलेसीमेनी बच्चों को 118  रक्त यूनिट नि:शुल्क प्रदान किए गए। थैलेसेमिक केयर यूनिट (पीपी सतीश गोसाईं और आरसीएफ मिडटाउन का एक ड्रीम प्रोजेक्ट) रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद द्वारा चलाया जा रहा है।
ज़िला को-चैयर श्री दीपक प्रसाद के अनुसार लॉकडाउन व कोरोना संक्रमणकाल में यह महसूस किया जा रहा था कि रक्त की कमी सामने आ सकती है, परंतु जिस प्रकार रक्तदाताओं ने आगे बढ़कर रक्तदान जैसे पुनीत यज्ञ में अपनी भागीदारी दी, उससे एक बड़ी चुनौती से निपटा जा सका।
रोटेरियन एच एल भूटानी, रोटेरियन महेन्द्र मेहतानी, रोटरी ब्लड बैंक फ़रीदाबाद के सचिव आशीष गुप्ता, ज़िला को-चैयर दीपक प्रसाद ने सभी सामाजिक संगठनों व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से अपील की है कि वर्तमान रक्त की कमी देखते हुए अधिक से अधिक रक्तदान शिविर लगाए ताकि सभी ज़रूरतमंदो को रक्त उपलब्ध करवाया जा सके।
उन्होंने सभी क्लबों के प्रधानो एवं उनकी टीमों के योगदान के लिए भी आभार व्यक्त किया है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: