फरीदाबाद 29 जुलाई (रैपको न्यूज़)। जवाहर कॉलोनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादार रंजोत सिंह (सनी) ने धार्मिक स्थलों को खोले जाने की मांग को लेकर चंडीगढ़ में प्रदेश सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री संदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि फरीदाबाद में धार्मिक संस्थान पिछले कई माह से बंद पड़े हैं। इन धार्मिक संस्थानों में कार्यरत लोग चढ़ावे व दान पर निर्भर हैं, धार्मिक संस्थान बंद होने के कारण उनकी स्थिति दयनीय बनी हुई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि धार्मिक संस्थान बंद होने के कारण लोगों की भावनाएं भी आहत हो रही हैं।
कहा गया है कि आज कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता है, ऐसे में धार्मिक संस्थानों को खोलने के आदेश दिए जाने चाहिए।
0 comments: