Wednesday 22 July 2020

एसएमई सैक्टर के लिये नये बाजार व वित्तीय सहायता समय की आवश्यकता : चौपड़ा


दिल्ली, 22 जुलाई (रैपको न्यूज़)। अपैक्स चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक प्रधान श्री कपिल चौपड़ा ने केंद्र सरकार से देश के एसएमई सैक्टर के लिये विशेष कार्यनीति तैयार करने व इस क्षेत्र के लिये नये बाजार विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया है।
श्री चौपड़ा के अनुसार कोविड-19 के कारण विश्वभर की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है और इसका सबसे अधिक प्रभाव एमएसएमई सैक्टर पर पड़ा है। आपने स्पष्ट करते कहा है कि ऐसी स्थिति में आवश्यकता इस बात की है कि सरकार एमएसएमई सैक्टर के लिये नये बाजार को विकसित करने की दिशा में कदम उठाए और ऐसे उत्पादन की मार्किटिंग पर फोकस केंद्रित किया जाए जिनका संबंध एसएमई सैक्टर के साथ है।
श्री चौपड़ा का सुझाव है कि इस क्षेत्र के लिये निरंतर वित्तीय सहयोग देने के लिये भी ठोस कदम उठाए जाने चाहिएं।
श्री चौपड़ा का मानना है कि एसएमई सैक्टर के लिये बिजली व पावर की दरों में कटौती हेतु भी प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिएं। आपने केंद्र सरकार द्वारा एमएसएमई सैक्टर के लिये घोषित आर्थिक पैकेज पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि जब तक घोषित पैकेज वास्तविक रूप से से एमएसएमई सैक्टर तक नहीं पहुंचता इस सैक्टर का उबरना संभव नहीं। श्री चौपड़ा ने इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: