Tuesday 7 July 2020

फरीदाबाद : मंगलमय रहा मंगलवार, कोरोना मामले हुए कम, कोई मौत नहीं


फरीदाबाद 7 जुलाई। कोरोना संक्रमण के मामलों में मंगलवार का दिन वास्तव में फरीदाबाद के लिए मंगलमय रहा कहा जा सकता है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना संक्रमण के मिले मामलों में भी कमी दिखाई दी और कुल 122 नए मामले सामने आए जबकि सोमवार को 123 मामले सामने आए थे। कोरोना बुलेटिन के अनुसार सबसे सुखद पहलू यह रहा कि कोरोना संदिग्ध कोई मृत्यु नहीं हुई। संक्रमण के 122 मामलों के साथ ही अब तक फरीदाबाद में कुल मामले 4768 हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों की रिपोर्ट को वनमैप पोर्टल पर दो बार देने के निर्देश जारी किए गए हैं, जबकि प्लाज्मा डोनेशन के लिए जिला रेडक्रॉस को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: