Tuesday 7 July 2020

एमएसएमई सैक्टर के लिये महत्वपूर्ण सिद्ध होगा एफआईए का एमएसएमई डैस्क : गोंसाई


फरीदाबाद, 7 जुलाई (रैपको न्यूज़)। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के एमएसएमई पैनल के चेयरमैन श्री सतीश गोंसाई ने एसोसिएशन द्वारा एमएसएमई डैस्क की स्थापना से एमएसएमई सैक्टर को जहां प्रोत्साहन व राहत मिलने की उम्मीद व्यक्त की है, वहीं श्री गोंसाई ने क्षेत्र में कार्यरत औद्योगिक संस्थानों से आह्वान किया है कि वे एफआईए के इस डैस्क का यथोसंभव लाभ उठाएं। श्री गोंसाई के अनुसार वर्तमान में एमएसएमई सैक्टर की परिभाषा में किये गये परिवर्तन से इस सैक्टर के लिये कई नई संभावनाएं व अवसर बने हैं जिसे उचित जागरूकता व जानकारी के साथ अर्जित किया जा सकता है।
श्री गोंसाई का मानना है कि एमएसएमई के तहत उद्यम रजिस्ट्रेशन तथा सरकार द्वारा उपलब्ध योजनाओं का लाभ उठाने के लिये यह डैस्क काफी उपयोगी सिद्ध होगा और इससे एमएसएमई सैक्टर को निश्चित रूप से प्रोत्साहन मिलेगा।
आपने बताया कि एमएसएमई सेक्टर का क्षेत्र काफी बड़ा है और इसमें माइक्रो यूनिट से लेकर मीडियम इंडस्ट्री शामिल हैं। श्री गोंसाई ने क्षेत्र में कार्यरत सभी उद्योग प्रबंधकों से आह्वान किया है कि वे एमएसएमई सैक्टर के रूप में मिल रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: