Monday, 10 August 2020

फरीदाबाद : 153 नए मामलों के साथ कुल संक्रमण संख्या 10280 तक पहुंची, एक की मौत


फरीदाबाद  10 अगस्त। फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के आज 153 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 10280 हो गई है इनमें से 9259 लोग इलाज के बाद अपने घरों में है। 10 अगस्त को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में 104 लोग अस्पताल में हैं जबकि 278 होम आइसोलेटेड हैं।पिछले 24 घंटों में 1 मौत हुई हैं, फरीदाबाद में अब तक कुल संदिग्ध कोरोना मृतकों की संख्या का आंकड़ा 141 है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में चल रहे आंकड़ों को देखते हुए जहां जिला प्रशासन मुस्तैदी बनाए हुए है वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों, रोटरी क्लबों तथा जिला प्रशासन द्वारा कोविड टैस्ट को बढ़ाने के लिये प्रयास जारी हैं। इस संबंध में जहां जनता को अवगत कराया जा रहा है कि वह स्वयं को कोरोना से बचाएं तथा मास्क, सैनिटाईजेशन तथा सोशल डिस्टैंस के सिद्धांतों की पालना करें, वहीं जिले में कंटैनमैंट जोन को लेकर भी प्रशासन सक्रियता से कार्य कर रहा है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: