Friday 21 August 2020

फरीदाबाद में दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, पब्लिक व प्राइवेट कार्यालय ही बंद होंगे, उद्योग नहीं


फरीदाबाद 21 अगस्त (रैपको न्यूज़)। हरियाणा सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को प्रदेश के सभी कार्यालयों तथा बाजारों में दुकानों को बंद करने के आदेशों का फरीदाबाद के उद्योगों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

फरीदाबाद जिला उपायुक्त द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इस संबंध में 4 कैटेगरी को शामिल किया गया है जिनमें उद्योग नहीं है। साफ है कि बंद संबंधी आदेशों का प्रभाव इंडस्ट्री पर नहीं होगा।

उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के अनुसार शनिवार व रविवार को पब्लिक तथा प्राइवेट कार्यालय, शॉपिंग मॉल्स, दुकाने (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) बंद रहेंगी।

इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन आदेशों में पब्लिक व प्राइवेट वाहन व परीक्षाओं से संबंधित गतिविधियों को शामिल नहीं किया गया है।


पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: