Monday 23 November 2020

6.50 करोड़ की लागत से बनेगी हार्डवेयर-बाबा दीप सिंह चौक सडक़



फरीदाबाद 23 नवंबर। शहर की सबसे व्यस्त हार्डवेयर-बाबा दीप सिंह चौक सडक़ के दिन अब फिरने वाले है। इस सडक़ को अब नए सिरे से बनाया जाएगा, जिससे यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों लोगों को आवागमन में सहूलियतें मिलेगी। हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली के अनुसार हार्डवेयर-प्याली की बदहाल सडक़ को बनवाने के लिए 6 करोड़ 50 लाख रूपए का एस्टीमेट बनवाकर उसे चंडीगढ़ भेजा जा रहा है और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करके इस सडक़ को बनवाने के लिए जल्द मंजूरी देंगे। श्री जेटली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एनआईटी विधानसभा एवं बडखल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस सडक़ से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते है, मौजूदा समय में यह सडक़ बदहाल है, जिसके चलते यहां अक्सर हादसे घटित होते रहते है और लोगों को परेशानियां पेश आती है। लोगों की इस समस्या को देखते हुए अब इस सडक़ को बनवाने के लिए 6.50 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया गया है, जिसके तहत जहां इस सडक़ को नए सिरे से बनाया जाएगा वहीं यहां नई ग्रिल व लाईटिंग भी लगवाई जाएगी। श्री जेटली ने एनआईटी के मौजूदा कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. शिवचरणलाल शर्मा हरियाणा सरकार में मंत्री रहे, लेकिन उस दौरान भी उन्होंने इस सडक़ को नए सिरे से बनवाने के बजाए केवल उसकी रिपेयरिंग करवाई, जो कि इस सडक़ का पूरी तरह से हल नहीं है। अब जब वह खुद विधायक है तो इस सडक़ को बनवाने के प्रयास करने के बजाए वह धरने-प्रदर्शन करके लोगों की झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास करते है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: