Friday 20 November 2020

घर पर ही करे छठ पूजा, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं



फरीदाबाद 20 नवंबर (Repco News)। छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है और पूरे चार दिन बहुत ही धूमधाम,प्यार और श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाया जाता है, इस दौरान दो दिन व्रत करने वाली महिलाएं किसी नदी या फिर खास जगहों पर जाकर सुबह और शाम को सूर्य भगवान को अर्घ्य देती हैं. छठ में अर्घ्य देने का ही खास महत्व होता है।

हालांकि इस बार का छठ पर्व कुछ अलग है. दरअसल इस बार छठ पर कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है. कोरोना अभी तक दुनियाभर में लाखों लोगों की जान ले चुका है,ऐसे में छठ के पावन पर्व पर घाटों पर जाने से बचना चाहिए।

इसके अलावा छठ व्रत के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पूजा के दौरान घर में कई सारे लोग आते हैं, ऐसे में आपको घर की साफ-सफाई का अच्छे से ध्यान देना चाहिए, जो लोग भी घर में आएं आप तुंरत उन्हें हाथों को धोने को कहें औऱ साथ ही घर की अच्छी तरह सफाई करते रहें, मास्क का इस्तेमाल करें और घर में कम से कम भीड़ रखें ताकि आपके साथ बाकि लोग भी सुरक्षित रहें।

अगर आप किसी ऐसी जगह पर रह रही हैं जहां पर स्विमिंग पूल है तो आपको परेशान नहीं होगी लेकिन अगर नहीं तो ऐसे में आप छत पर या फिर बालकनी में किसी बड़े टब में पानी भरकर खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: