फरीदाबाद, 3 दिसंबर (Repco News)। पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह के आदेशानुसार, डीसीपी व एसीपी क्राइम के दिशानिर्देशों पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की टीम लगातार अपराधियों को उनकी असली जगह सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब रही है।
पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिहं की शहर के बदमाशो पर पैनी नजर है और उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार प्रति दिन क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की टीम नामजद व पैरोल पर आए बदमाशो की गतिविधियों को चेक करती रहती है।
इसी कड़ी के चलते दिनांक 02 दिसम्बर 2020 को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि सूरजकुंड एरिया में दो बदमाश किसी को जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार सहित घूम रहे है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों गौरव पुत्र योगेश, निवासी गांव शैदपुरा जिला बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश व रोहित उर्फ बड़ेल पुत्र शांतिसरूप, निवासी गांव शादीपुर जिला अलीगढ़, उत्तरप्रदेश को अवैध हथियारों के साथ सूरजकुंड थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ अवैध रखने के जुर्म में थाना सूरजकुंड में मुकदमा नंबर 624 व 625 दर्ज किया गया है।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि उनको मोहित उर्फ हिटलर जो कि बुलन्दशहर का रहने वाला है उसने फरीदाबाद के मनोज माँगरिया के पास बुलाया था। जब दोनों आरोपी फरीदाबाद पहुंचे तो उनको ग्रीन फील्ड एरिया, सूरजकुंड में मनोज माँगरिया ओर रवि मुजेडी ने फ्लैट दिलवा दिया और उन्हें एक गैगं के 2 व्यक्तियो को मारने की सुपारी दी। दोनों आरोपी, पिछले कई दिनों से रेकी कर रहे थे। इससे पहले की वो अपने मकसद में कामयाब हो पाते क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों के कब्जे से 1 अवैध सिक्सर रिवाल्वर, 4 जिंदा रौंद, 1 देशी कट्टा, 1 स्विफ्ट गाड़ी, 1 अपाचे मोटरसाइकिल व 1 मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया है।
दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमे उनसे मनोज मांगरिया, रवि मुजेड़ी व मोहित उर्फ हिटलर के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।
0 comments: