Tuesday, 15 December 2020

'कोरोना वैक्सीनेशन' जाते हुए वर्ष की सुखद सौगात, कई उम्मीदें : संदल



गुरूग्राम, 15 दिसंबर (Repco News)। गुडग़ांव इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के उपप्रधान  मेजर के सी संदल ने कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य शीघ्र आरंभ होने की संभावनाओं पर सुखद प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि निश्चित रूप से यह जाते हुए वर्ष 2020 की एक अच्छी सौगात है जिसकी लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी।

श्री संदल के अनुसार वर्ष 2020 वास्तव में अर्थव्यवस्था, सामाजिक ढांचे और मानवता के लिये अच्छा नहीं रहा और पूर्ण समाज तथा सभी वर्ग उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरे।

श्री संदल के अनुसार अब जबकि वैक्सीन को लेकर सुखद संदेश सामने आ रहे हैं ऐसे में उम्मीद व्यक्त की जा सकती है कि आने वाला समय व नववर्ष 2021 नई संभावनाओं व विश्वास वाला रहेगा और व्यवस्थाएं बदलेंगी। 

श्री संदल ने विश्वास व्यक्त किया है कि वैक्सीनेशन का कार्य शीघ्र आरंभ हो जाएगा और इससे अर्थव्यवस्था की गति को पुन: तीव्रता मिलेगी जोकि समय की मांग है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: