Monday 21 December 2020

रविंदर फागना मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में विजयी



फरीदाबाद 21 दिसंबर (Repco News)। 15th रविंदर फागना मिक्स कॉरपोरेट 30+T-20 क्रिकेट लीग में ए ड़ी स्पोर्ट्स क्लब ने केसरी मार्वेल्स को 2 विकेट से हराया।

यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 20 –20 ओवर का था।ये मैच केसरी मार्वेल्स ओर ए ड़ी स्पोर्ट्स क्लब के साथ खेला गया केसरी मार्वेल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का निर्यण लिया टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 162 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए नितिन शर्मा ने 40 रन,हितेश ने 32 रन ओर दिल ख़ुश ने 21 रन बनाए  ए ड़ी स्पोर्ट्स क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए सुरेश भड़ाना ने 4 विकेट,संजय भाटिया ने 3 विकेट,सूरज,हिमांशु गुलाटी ओर अशोक भड़ाना ने 1-1 विकेट लिया| 

 इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ए ड़ी स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने 19.1 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बनाकर लक्स को हासिल किया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु गुलाटी ने 61 रन,धर्मेन्द्र फागना ने 25 रन,ओर प्रदीप फागना ने 21 रन बनाए। केसरी मार्वेल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए विजय भड़ाना ने 4 विकेट,दिल ख़ुश ने 2 विकेट,लक्की ओर हितेश ने 1-1 विकेट लिए। मैन ओफ़ दा मैच हिमांशु गुलाटी (ए ड़ी स्पोर्ट्स क्लब), बेस्ट  बेटसमन ओफ़ दा मैच नितिन शर्मा (केसरी मार्वेल्स), बेस्ट  बोलर ओफ़ दा मैच सुरेश भड़ाना (ए डी स्पोर्ट्स क्लब) रहे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: