Tuesday 5 January 2021

फरीदाबाद पुलिस ने दिया मानवता का संदेश : रात्रि 2:00 बजे जेसीबी की सपोर्ट लगवाकर मकान को बचाया



फरीदाबाद 5 जनवरी (Repco News)। पुलिस चौकी संजय कालोनी प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि रात्रि को एक सूचना प्राप्त हुई कि सरुरपुर में दो मंजिला मकान के साथ नीव खुदी हुई थी

जिसमें बारिश का पानी जाने के कारण एक मकान संजय कालोनी में गिर सकता है।

जिस पर पुलिस चौकी प्रभारी ने एक टीम के साथ बिना देरी के मौका पर रवाना हो गये। मौका पर  पहुंच कर देखा की मकान की दीवार जमीन में कुछ धंस गई है।


पुलिस चौकी प्रभारी ने बिना देरी के 2 JCB को रात के समय तुरन्त   फोन करके धसे हुए  मकान पर बुलाया।

दोनो JCB को मकान के दोनो कोनो पर सपोर्ट के लिए लगवा दिया। मकान की दीवारो को पुलिस चौकी के कर्मचारी मुख्य सिपाही राजीव, मुख्य सिपाही संदीप कुमार, सिपाही राजेश व गाडी सरकारी चालक सिपाही धर्म सिंह की मद्द से बल्लीयो का भी अस्थाई सपोर्ट दिया।

मकान से परिवार वालों को निकले तथा रात का समय सुरिक्षत स्थान पर रहने के लिए कहा। सुबह मकान की नींव में चिनाई करने और मिट्टी से भरने की सलहा दी।

मकान मालिक व उनके परिवार ने पुलिस का तह दिल से धन्यवाद किया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: