फरीदाबाद, 27 फरवरी। बड़खल विधानसभा की निगरानी समिति प्रमुख आनंद कांत भाटिया ने विशिष्ठ नागरिक के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को भेजी ईमेल में उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष कई प्रकार के खुलासे करते हुए विभिन्न पदों पर बैठे नेताओं द्वारा सरेआम जिले में सरकारी जमीनों पर कब्जे करने एवं करवाने के साथ-साथ कई प्रकार के अनैतिक कार्यों से सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाते हुए निजी फायदों के लिए धन उगाहने तक के आरोप लगाए हैं।
भाटिया ने अपने प्रेषित त्यागपत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि सरकार से जारी की गई योजनाओं से मिलने वाली कई प्रकार की सुविधाओं या सहायताओं तक को भी आम नागरिक अथवा वोटर तक पहुंचाने की एवज में कई पदाधिकारियों द्वारा अवैध रूप से धन वसूला जाने की शिकायतें भी लगातार उन्हें मिलती रहती हैं। कहा गया है कि वे श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों से बहुत अधिक प्रभावित हैं और उनके कार्यकर्ता के रूप में ही राष्ट्रहित में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।
0 comments: