Thursday 11 March 2021

पुलिस आयुक्त ने कोरोनावायरस का दूसरा टीका लगवाकर आमजन को किया वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित



फरीदाबाद 11 मार्च। पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा कर आमजन को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया है।

पुलिस आयुक्त के साथ-साथ सभी जोनों के पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त ने भी कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाकर अपने आप को कोरोना के खतरे से मुक्त कर लिया है।

पुलिस आयुक्त ने इससे पहले वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 8 फरवरी 2021 को कोविड-19 का पहला टीका लगाया था।

पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिस कर्मचारियों और नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी को वैक्सीनेशन करवानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का प्रोग्राम पूरा होने तक मास्क का प्रयोग करना अति आवश्यक है। इसमें कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते और मास्क लगाकर अपने आप को आर्थिक नुकसान से भी बचाएं।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि कोविड वैक्सिंग कोरोना महामारी से बचाव में पूरी तरह कारगर है और इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: