Friday 30 April 2021

कोरोना से प्रभावित परिवारों के लिए लंगर की सेवा सहित पुनः आगे आया गुरुद्वारा गुरु श्री सिंह सभा सेक्टर 15



फरीदाबाद, 30 अप्रैल (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। फरीदाबाद में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर एक बार पुनः गुरुद्वारा गुरु श्री सिंह सभा सेक्टर 15 कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए लंगर की सुविधा के साथ आगे आया है।

गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा भट्टी ने बताया कि गुरु साहिबान की अपार कृपा और संगत के अथाह सहयोग से गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी की पूरी टीम ने उन कोरोना संक्रमित परिवारों को लंगर की सुविधा उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है, जो अपने घर में कोविड-19 के कारण खाना बनाने में असमर्थ है।

इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से मोबाइल नंबर 9910644990, 9818454162, 9819011099, 9818433122, 9990282284 और 98110 89652 जारी किए गए हैं, जहां फोन कर लंगर का आग्रह किया जा सकता है।

सरदारनी राणा भट्टी ने बताया कि 2 घंटे पूर्व बुकिंग उपरांत ही लंगर की डिलीवरी ली जा सकती है।

इस संबंध में दोपहर का लंगर 12:00 से 1:00 बजे तथा शाम का लंगर 7:00 से 8:00 तक ही दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में भी कोविड-19 संक्रमण के समय गुरुद्वारा सेक्टर 15 ने काफी बढ़ चढ़कर लंगर की सेवा समाज के सभी वर्गों को उपलब्ध कराई थी, जिसकी सराहना प्रशासन सहित समाज के सभी वर्गों ने मुक्त कंठ से की। सरदारनी राणा भट्टी के अनुसार लंगर की सेवा को निकट भविष्य में तब तक जारी रखा जाएगा जब तक इसकी जरूरत महसूस की जाएगी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: