Thursday, 13 May 2021

काला सिंह व निर्मल सिंह को मातृशोक, अन्तिम संस्कार 13 को


फरीदाबाद 13 म‌ई (Repco News/नरेंद्र रजनीकर)। समाजसेवी स. हरबस सिंह (काला सिंह), निर्मल सिंह, कुलवंत सिंह, टोनी सिंह और टोटी सिंह की माताजी इंदर कौर का आज यहां स्वर्गवास हो गया। वे पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी।

उनका अन्तिम संस्कार कोविड मानकों के बीच 13 म‌ई 2021 को दोपहर 2 बजे शमशान घाट निकट बाबा दीप सिंह चौक फरीदाबाद में किया जाएगा।

फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव स. रविंद्र सिंह राणा ने सरदारनी इंदर कौर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

रैपको न्यूज़ परिवार सरदारनी इंदर कौर के निधन पर दुख व्यक्त करता है। परमपिता से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: