Tuesday 4 May 2021

समाज के सभी वर्ग प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आएं : दीपक प्रसाद



फरीदाबाद, 4 म‌ई। रोटरी ब्लड बैंक के उपप्रधान श्री दीपक प्रसाद ने देश में करोना संक्रमण की संख्या में हो रही बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की है। आपने सोशल डिस्टेंस एवम् मास्क के उपयोग अधिक करने की भी अपील की है।

 श्री प्रसाद ने आमजन से अधिकाधिक संख्या में प्लाज्मा दान करने का आह्वान किया है।

श्री प्रसाद ने बताया कि प्लाज्मा केवल कॉविड से ठीक हुए रोगियों द्वारा ही दिया जा सकता है।

श्री प्रसाद ने कहा की कोविड से संक्रमित व्यक्ति की जान बचाने हेतु प्लाज्मा ही सबसे जरूरी एवम् कारगर  उपाय है।

श्री प्रसाद ने कहा की चिकित्सकों एवम् सरकार के दिशा निर्देश अनुसार  18 से 60 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जो पहले कोरोना से ठीक हो चुका हो, जिसे पूरी तरह स्वस्थ हुए कम से कम 14 दिन बीत चुके हों और जिसके रक्त में ऐंटी-बॉडीज़  विकसित हो चुकी हों वे प्लाज्मा दान कर दूसरे व्यक्ति के अमूल्य जीवन को बचा मानवता तथा समाज की सेवा का सौभाग्य प्राप्त कर सकता है।

आपने बताया की जिले में रोटरी ब्लड बैंक द्वारा प्लाज्मा बैंक खोलने की तैयारिया पूर्ण हो चुकी है और निकट भविष्य में ये प्लाज्मा बैंक फरीदाबाद एवम् आसपास के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करेगा।आपने बताया की रोटरी प्लाज्मा बैंक का गठन जिले में कार्यरत सभी रोटरी क्लबों के सहयोग  से किया जा रहा है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: