Monday 5 July 2021

महावैक्सीनेशन सप्ताह अभियान के पहले दिन 115 लोगों ने निरंकारी सत्संग भवन में लगवाई वैक्सीन


फरीदाबाद 05 जुलाई। संत निरंकारी सत्संग भवन सेक्टर 21 C फरीदाबाद में महावैक्सीनेशन अभियान का आयोजन एक पूरे सप्ताह 05 जुलाई से 10 जुलाई तक के लिए किया गया है | जो रोज़ना प्रात: 10:30 बजे से आरम्भ हो कर दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा | इस अभियान के अंतर्गत 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को दूसरी डोज लगाई जा रही है | आज इस शिविर में 115 नागरिकों ने टीकाकरण करवा कर इस  महावैक्सीनेशन अभियान  का लाभ उठाया | अन्य जो लोग रह गए उनको को अवगत कराया गया की यह शिविर इस पूरे सप्ताह चलेगा और वे इसका लाभ सप्ताह के किसी भी दिन उठा सकते है | महावैक्सीनेशन अभियान पूरे सप्ताह के लिए यूपीएचसी मेवला महाराजपुर – बी.के. अस्पताल के सहयोग से पूर्णत: निशुल्क आयोजित किया गया है | इस शिविर में जहाँ यूपीएचसी की स्वास्थ्य अधिकारी डा. गीता और उनके सहयोगियों एवं श्रीमती शालिनी मंगला उपाध्यक्ष बडखल मण्डल भाजपा द्वारा योगदान दिया जा रहा है, वहीँ  संत निरंकारी सेवादल के सदस्यों द्वारा व्यव्स्था को सुचारू रूप देने में अपनी सेवाएँ दी जा रही है | निरंकारी सेवादल द्वारा शिविर में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 सम्बन्धित सभी दिशा निर्देशों तथा साफ़ सफाई का पूर्ण ध्यान रखा गया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: