फरीदाबाद, 5 जुलाई। हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा की अध्यक्षता में तिकोना पार्क ऑटो मार्केट के प्रधान देवेंद्र रतरा ने पार्षद मनोज नासवा को मार्किट की समस्याओं से 19 जून को अवगत कराया था। प्रधान देवेंद्र रतरा ने मनोज नासवा को मार्किट की सबसे बड़ी समस्या शौचालय की बताई थी जिसको मनोज नासवा ने मौके पर पहुंच कर शौचालय को सीवर लाइन के साथ जुड़वाँ दिया और शौचालय को साफ सफाई करवाकर चालू करवा दिया। इस अवसर पर देवेंद्र रतरा व दुकानदारों ने मनोज नासवा का धन्यवाद किया। देवेंद्र रतरा ने बताया कि यह शौचालय काफी सालो से बंद पड़ा था। दुकानदारों व ग्राहक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसको पार्षद मनोज नासवा ने तुरंत प्रभाव से चालू करवा दिया। मार्किट के दुकानदारों कहाकि की वह बड़खल विधायक सीमा त्रिखा व पार्षद मनोज नासवा के आभारी रहेंगे क्योकि उन्होंने मार्किट की समस्याओं को दूर करने में अहम योगदान दिया है।
मनोज नासवा ने सभी दुकानदारों को कहाकि तिकोना पार्क मार्किट में जो भी समस्या हो वह जल्द ही उसे भी ठीक करवा देंगे। मनोज नासवा ने दुकानदारों से अपील की है कि सभी दुकानदार दुकानों के आगे एक डस्टबिन रखे और कूड़ा उसी में डाले जिससे मार्किट में साफ सफाई रहेगी। उन्होंने कहा कि तिकोना पार्क मार्किट में हाई मास्क लाइट का कार्य पूरा हो चूका है उसका उद्धघाटन भी जल्द बड़खल विधायक सीमा द्वारा किया जायेगा।
इस मौके पर संजय भारद्वाज,निसार खान,अली खान,दीनू खान,वाजिद खान, महेंद्र शर्मा,महेंद्र, पप्पू भाटिया,सतीश मौजूद थे।
0 comments: