Tuesday 17 August 2021

सेक्टर 75 प्लैटिनम प्लस पॉकेट ई में किया गया ध्वजारोहण


फरीदाबाद, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर 75  प्लैटिनम प्लस पॉकेट ई में  ध्वजारोहण किया तथा सभी को मिठाई वितरित की।

कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए ए के मिश्रा ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि स्वतंत्र देश में पैदा हुए। इसके महत्व को समझते हुए सभी से ईमानदारी व निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्नन किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ। देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाई, तब जाकर कहीं भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में सामने आया। यही वजह है कि ये दिन भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी शहीदों के प्रयासों की देन है कि हम आजाद हैं। लेकिन उनका उद्देश्य मात्र अंग्रेजी चंगुल मात्र से मुक्त कराने का नहीं था, बल्कि भारत की सामाजिक व आर्थिक आजादी भी उनकी सोच थी। यहां सबको न्याय मिले, वोट देने के अधिकार मिले, यह उनका विजन था। उन्होंने सन्देश दिया कि हम सब अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार व ईमानदार रहें, तभी अमर सेनानियों के उद्देश्य पूरे होंगे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: