Wednesday 15 September 2021

खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीटयूट की छात्राओं ने गणपत्ति विसर्जन किया


फरीदाबाद, 15 सितंबर। एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीटयूट की छात्राओं ने आज इस्टीटयूट  के प्रांगण में गणपत्ति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ के गाने के साथ गणपत्ति विसर्जन किया। इससे पूर्व इस्टीटयूट में सभी ने भगवान गणपत्ति की पूरे विधि विधान से पूजा की और आरती उतारी। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि श्री गणेश के 108 नाम यश, कीर्ति, पराक्रम, वैभव, ऐश्वर्य, सौभाग्य, सफलता, धन, धान्य, बुद्धि, विवेक, ज्ञान और तेजस्विता का आशीष प्रदान करते हैं। शुभ, मंगल और समृद्धि के प्रतीक श्री गणेश सभी भगवानों और देवी-देवताओं के बीच प्रथम पूजनीय है। हर शुभ काम से पहले गणपति जी की पूजा होती है। वह विघ्नहर्ता हैं। भले ही उनका सिर एक गज का और धड़ एक बालक का हो लेकिन गणपति के हर अंग से दिव्यता झलकती है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: