Wednesday 13 April 2022

गुरूद्वारा श्री गुरू दरबार साहिब में बैशाखी पर्व के कार्यक्रम जारी, संगत का हुजूम


 

फरीदाबाद, 13 अप्रैल (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। यहां वैशाखी के अवसर पर गुरूद्वारा श्री गुरू दरबार में 10 अप्रैल से जारी कीर्तन समागम, अमृत संचार, वीर रस और नाम रस कार्यक्रम संगत के लिये उत्साह का केंद्र बनी हुई है। 

10 अप्रैल को अखंड कीर्तन जत्था और डा0 सिमरनजीत सिंह द्वारा आयोजित कीर्तन दरबार, तदोपरांत निष्काम कीर्तनी जत्था ज्ञानी जितेंद्र सिंह, डा0 अमरदीप सिंह व ब्रह्म बुंगा सत्संग मंडल और डा0 सतनाम सिंह कोहारका के साथ संगत में जहां कीर्तन दरबार व कथा का आनंद लिया वहीं 13 अप्रैल को भाई राजेंद्र सिंह, भाई जसविंद्र सिंह और ज्ञानी निर्मल सिंह शब्द कीर्तन का गायन करेंगे। 14 अप्रैल को बैशाखी पर प्रात: 9.30 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा जिसमें भाई तेजेंद्र सिंह, कमलदीप सिंह, मेजर सिंह, नरेंद्र सिंह, लखविन्दर सिंह, जोगा सिंह कीर्तन द्वारा संगत को नामरस से निहाल करेंगे। 

गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनुसार बैशाखी के दिन ही निशान साहिब की सेवा होगी व शाम 6 बजे अमृत संचार का आयोजन भी किया जायेगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: