फरीदाबाद, 15 अप्रैल (रैपको न्यूज़)। डी.ए वी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में विज्ञान विभाग द्वारा फ़ूड ड्राइव की शुरुवात की गई, जिसमे फ़ूड कैंपेन एंड फ़ूड हाइजीन अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन 8 अप्रैल 2022 को रौशनी स्कूल फरीदाबाद में किया गया। बीएससी के छात्रों ने बच्चों को फल ,जूस वितरित किये। कार्यक्रम का आयोजन प्राध्यापिका पूजा शर्मा ने प्राचार्या डॉ सविता भगत के निर्देशन में किया। पूजा शर्मा के नेतृत्व में बीएससी के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।छात्रो ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे एकत्रित करके बच्चो के लिए समान ख़रीदा। बीएससी सेकंड ईयर के छात्र देवेश ने बच्चो को फ़ूड हाइजीन क बारे में बताया। उसने बताया की खाना शुद्ध होना चाइये और उन्हें जंक फ़ूड न खाने के लिए भी प्रेरित किया। विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रिया कपूर ने भी बच्चों को पौष्टिक आहार खाने के लिए कहा। इस कार्यक्रम के वॉलेंटर प्रदीप, अभिषेक, देवेश, मोहित, धर्मेंद्र, लव, दीपक थे। भविष्य में भी विज्ञान विभाग द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। इस कार्यक्रम में प्राध्यापिका प्रीती गोयल भी मौजूद थी ।
0 comments: