Monday 13 June 2022

विश्व रक्तदाता दिवस पर पंजाबी सेवा दल फरीदाबाद को विशेष सम्मान


फरीदाबाद 13 जून (रैपको न्यूज़)। प्रमुख सामाजिक संगठन पंजाबी सेवा दल फरीदाबाद को रक्तदान मुहिम में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।

गत दिवस डीपीएस स्कूल सैक्टर 81 में महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन फरीदाबाद द्वारा जि़ला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सहयोग से विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंजाबी सेवा दल की टीम को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के राजनीतिक सचिव श्री अजय गौड़ ने यह सम्मान प्रदान किया।

पंजाबी सेवा दल के चेयरमैन स. रविन्द्र सिंह राणा, महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, उपप्रधान स. हरभजन सिंह, कोषाध्यक्ष स. चरणजीत सिंह चन्नी सहित सर्वश्री गुरमीत सिंह, दीपेन्द्र सिंह रजनीकर व विजय कुमार मेहरा ने यह अवार्ड प्राप्त किया।

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में उन संस्थाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने एक दिवसीय स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 100 या 100 से ज्यादा रक्त की यूनिट एकत्रित किए। उल्लेखनीय है कि पंजाबी सेवा दल फरीदाबाद द्वारा गत वर्ष आयोजित रक्तदान शिविर में 153 युनिट रक्त एकत्रित किया गया था।

श्री गौड़ ने अपने संबोधन में रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इसके लिए सभी रक्तदाता व समाजिक संगठन बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के श्री उमेश अरोड़ा, आईएम‌ए अध्यक्षा डा. पुनीता हसीजा, रैडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार, भारत विकास परिषद के श्री राजकुमार अग्रवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

पंजाबी सेवा दल के चेयरमैन स. रविन्द्र सिंह राणा व महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग ने अवार्ड का श्रेय सभी रक्तदाताओं व पंजाबी सेवा दल की समस्त टीम को देते हुए कहा कि टीम भावना व रक्तदाताओं के सहयोग के बिना रिकार्ड युनिट एकत्रित करना असम्भव था। आपने विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों का भी धन्यवाद किया है।

स. रविन्द्र सिंह राणा व एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग ने बताया कि जल्द ही संगठन द्वारा पुनः रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: