Thursday, 16 June 2022

पंजाबी लायर्स क्लब ने श्री गुरू हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्व पर लगाई छबील


फरीदाबाद, 16 जून (रैपको न्यूज़)। 6वीं पातशाही व मीरी पीरी के मालिक श्री गुरू हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्व पर फरीदाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में पंजाबी लायर्स क्लब द्वारा ठंडे व मीठे पानी की छबील का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायालय में कार्यरत वकीलों सहित स्टाफ व आने वालों ने छबील पर प्रसाद ग्रहण किया।


इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान श्री के पी तेवतिया, महासचिव संदीप पराशर, पूर्व प्रधान श्री संजीव चौधरी, बॉबी रावत, जे पी अधाना, पूर्व वाईस चेयरमैन बार काउंसिल हरियाणा श्री ओ पी शर्मा, पूर्व महासचिव सतबीर शर्मा, नरेंद्र शर्मा,  दीपू सिंह रावत, मंधीर तंवर, कुलदीप जोशी, चंदन भारत सहित अनिल कुमारी, प्रेमदत्त भारद्वाज, सतिंद्र रावत, राजेश बैंसला, अभिषेक गोस्वामी, जितेंद्र गिरोटी, दीपक नागपाल, रवि भाटिया, अजय शर्मा, राकेश सारन, डी पी रावत व अन्य अधिवक्ताओं ने आयोजन के लिये जहां पंजाबी लायर्स क्लब की सराहना की वहीं ऐसे आयोजन भविष्य में भी करने की आवश्यकता पर बल दिया। 


पंजाबी लायर्स क्लब के सर्वश्री मनोज अरोड़ा, आशीष अरोड़ा (सहसचिव फरीदाबाद बार एसोसिएशन), एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, विजय शर्मा, स० बेदी, जितेंद्र सिंह, राजेश खन्ना, करण वर्मा, योगेश वर्मा, हैरी खन्ना, अमित कालरा, शैफाली अरोड़ा, जसप्रीत सिंह, अंशु चार्य, आशा अरोड़ा, दिशा मल्होत्रा, सोनलप्रीत, रवि विरमानी, पुनित भाटिया, रवि कालरा, अनीता सहरावत, अरूण दुआ सहित शिव कुमार मुदगिल, सुमित, दीपेंद्र सिंह रजनीकर छबील आयोजन व सेवा में जुटे दिखाई दिये।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: