Monday 20 February 2023

आगंनवाडी केन्द्र से सामान चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, सेलेंडर, चीनी, इंवेटर बैटरी व तेल बरामद


फरीदाबाद, 20 फरवरी (रैपको न्यूज़)। डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने आगंवाडी केन्द्र से सामान चोरी करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों नें लाला और नरेन्द्र उर्फ बेंदा का नाम शामिल है। आरोपी लाला फरीदाबाद के गांव कबुलपुर का ताथ आरोपी नरेन्द्र उर्फ बेंदा गांव जसाना का रहने वाला है। दोनों आरोपियो को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना गांव जसाना से थाना भूपानी के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियो से पूछताछ में चोरी किया गया सामान के पुराने मकान से 2 गैस सेलेंडर,चीनी का कट्टा, इंवेटर बैटरी और 14 तेल के टीन बरामद किया गया है। दोनो आरोपी नशा के आदी है नशा की पूर्ती के लिए आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: