पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि भनकपुर के रहने वाले 17 वर्षीय छात्र की आरोपियों ने चाकू से हमला करके हत्या कर दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले किया गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी सचिन, विशाल, नवीन, अभिषेक तथा शिवम इत्यादि के खिलाफ़ सेक्टर 58 थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच डीएलएफ, एनआईटी, 56,30,17, 48, 65 ऊंचा गांव सहित 9 टीम लगाई गई हैं। इसके साथ ही थाना पुलिस की टीमें भी आरोपियों की धरपकड़ का पूरा प्रयास कर रही है। पुलिस आयुक्त ने डीसीपी क्राइम को मामले का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अपराधियों की धरपकड़ करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस आयुक्त ने सख्त शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति अपराधियों को पनाह देगा या किसी भी प्रकार की मदद करेगा तो उन्हें भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीणवासियों से भी कहा किया कि यदि उन्हें अपराधियों के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त हो तो वह पुलिस को इसके बारे में तुरंत सूचना दें ताकि पुलिस उनको गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज सके। आरोपियों की सूचना वाले को पुलिस की तरफ से ₹50000 का नकद इनाम दिया जाएगा। ग्रामीण वासियों को मामले की लगातार जानकारी मिलती रहे इसके लिए एसीपी विष्णु प्रसाद को गांव के गणमान्य व्यक्तियों के साथ लगातार संपर्क में रहने तथा उन्हें मामले के बारे में लगातार सूचना प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपराधिक गतिविधियों मे शामिल है तो इसकी सुचना पुलिस को दे सकता है और कोई व्यक्ति सज्ञेय अपराध करता है तो आम जनता भी उसे गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर सकती है।
छात्र हत्या का मामला : क्राइम ब्रांच की 9 टीमें मुस्तैद, छापेमारी, सूचना देने वाले को दिया जायेगा इनाम
फरीदाबाद, 11 फरवरी (रैपको न्यूज़)। छात्र हत्या के मामले में भनकपुरवासी पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा से मिलने सेक्टर 21C कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस आयुक्त ने ग्रामीणवासियों को आरोपियों की जल्द धरपकड़ करने का आश्वासन देते हुए पुलिस अधिकारियों को मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
0 comments: