एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सूरज है। दिनांक 8 अप्रैल को 13 वर्षीय नाबालिक का शव आगरा कैनाल में एक कट्टे में बंद मिला था जिसका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों के हवाले किया गया। पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि नाबालिग की हत्या गला घोंटकर की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम ने क्राइम ब्रांच डीएलएफ को मामले की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी और आरोपी की धरपकड़ के निर्देश दिए जिसके पश्चात क्राइम ब्रांच की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी सूरज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सूरज ने चोरी के शक के चलते नाबालिक की हत्या की थी। आरोपी ने बताया कि कुछ समय पहले तक नाबालिक व उसका परिवार आरोपी के मकान में रहते थे जहां पर आरोपी को शक हुआ कि मृतक उसके घर से पैसे चोरी करता हैं। अभी हाल ही में आरोपी को शक हुआ कि उसके घर से कुछ पैसे चोरी हुए हैं और उसे नाबालिक लड़के पर शक था। नाबालिक 6 अप्रैल की शाम अपने घर से बाहर गया था। आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपने घर पर बुला लिया जहां पर उसका नाबालिक के साथ झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उसने तार से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। किसी को इसके बारे में पता नहीं चले इसके लिए अगले दिन अंधेरा होने के पश्चात आरोपी ने मृतक के शव को कट्टे में डाला और अपने भाई की मोटरसाइकिल पर रखकर इसे आगरा कैनाल में फेंक आया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और वारदात में उपयोग तार, मोटरसाइकिल व मृतक का मोबाइल बरामद किया जाएगा।
13 वर्षीय नाबालिग की ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, चोरी के शक में की हत्या, तिगांव का मामला
फरीदाबाद, 18 अप्रैल (रैपको न्यूज़)।डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा द्वारा जघन्य अपराधों में अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार व उनकी टीम ने 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
0 comments: