मांग पत्र में कैशलैस मेडिकल व मेडिकल भत्ता 1000 से 3000 रुपये करना, 65 , 70 , 75 साल की उम्र होने पर 5 , 10 , 15 प्रतिशत पैनशन बढाना, कम्यूटेशन कटोती 15 साल से 12 साल करना, करोना समय का 18 महीने का रोका हुआ महंगाई भता सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार 6% व्याज के साथ देने की मांग शामिल है।
इसके बाद अनाज मंडी तिगांव गांव में एम आई टी सी के बंद होने के कारण नौकरी से हटाए गए हजारों करमचारियों की पैनशन बहाली के कानूनी अधिकार दिलाने की श्री एस एस बांगा महासचिव हरियाणा स्टेट पैनशनरज समाज फरीदाबाद व श्री राजेश नागर विधायक का हरियाणा सरकार से स्वीकार कराने के लिए, हरियाणा स्टेट पेंशनर समाज व एम आई टी सी के कैथल जींद रोहतक भिवानी हिसार नारनौल गुड़गांव पानीपत करनाल अम्बाला फरीदाबाद व अन्य स्थानों से आए हजारों पेंशनर ने श्री राजेश नागर विधायक तिगांव को श्री भरत सिंह बेनीवाल प्रधान श्री प्रेम राम ढांढा महासचिव श्री राजेन्द्र नागर उप प्रधान श्री एस एस बांगा प्रधान फरीदाबाद व हरियाणा महासचिव , श्री राम कुमार शर्मा सचिव श्री आर के धर, श्री एस पी भाटिया, श्री अशोक खुराना , श्री एस एन गर्ग व अन्य एम आई टी सी ओर हरियाणा स्टेट पेंशनर समाज फरीदाबाद व हरियाणा के अन्य नेताओ ने पगड़ी बांध कर ओर चांदी का मुकुट लगा कर सम्मानित किया । श्री राजेश नागर विधायक तिगांव ने आगे भी सभी पेंशनर व कर्मचारियों की मांगों को हरियाणा सरकार से मनवाने में मदद देने का आश्वासन दिया । पैनशनरज व कर्मचारियों के सभी नेताओ ने भी श्री राजेश नागर विधायक तिगांव का हर संभव समर्थन देने का आश्वासन दिया।
हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज रोहतक से श्री देव राज नांदल प्रधान, श्री मेहर सिंह नैन चेयरमैन , श्री ईश्वर सिंह प्रधान महासचिव , श्री विरेंद्र शर्मा सहायक महासचिव, श्री देवी सिंह देसवाल व हिसार से श्री एम एल सहगल राष्ट्रीय प्रधान व अन्य नेताओ ने भी श्री राजेश नागर विधायक तिगांव को धन्यवाद कहा है।
0 comments: