Monday, 6 October 2025

संगत के सहयोग से सैक्टर 15 गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा पंजाब बाढ़ पीडि़तों के लिये आगे आया, 10 हजार लीटर डीजल व नगदी भेंट




फरीदाबाद, 6 अक्तूबर (रैपको न्यूज़)। सैक्टर 15 गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा की संगत के सहयोग से गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने पंजाब में आई बाढ़ के पीडि़तों को सहायता देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

गत दिवस पंजाब में सुल्तानपुर लोधी के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर प्रबंधक समिति की टीम ने उन आवश्यकताओं को समझा जिससे वास्तविक रूप से बाढ़ पीडि़तों को लाभ पहुंचाया जा सकता है।


गुरूद्वारा प्रबंधक समिति की प्रधान सरदारनी राणा कौर भट्टी के अनुसार पंजाब में आई बाढ़ व इससे हुए नुकसान पर आरंभ से ही गुरूद्वारा प्रबंधक समिति व स्थानीय निवासियों की निगाह टिकी हुई है। सरदारनी राणा कौर भट्टी ने बताया कि विभिन्न गांवों के नंबरदारों, सरपंचों व स्थानीय स्तर पर विधायकों के साथ समिति निरंतर संपर्क में है और इसी के मद्देनजर गत दिवस सुल्तानपुर लोधी में विभिन्न गांवों का दौरा किया गया।


आपने बताया कि पंजाब में मौजूदा रूप से जा समस्याएं सामने आ रही हैं वह रेतीली दलदल की समस्या है जिसके लिये राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहायता भी मिल रही है परंतु चूंकि विपदा बहुत भारी है इसलिए स्थिति से निपटने के लिये काफी समय लगने की उम्मीद है। 


गुरूद्वारा प्रबंधक समिति की टीम सरदारनी राणा कौर भट्टी के साथ नरेंद्र सिंह बग्गा, राजेंद्र नागपाल, नरेंद्र सिंह आहुजा, इंद्रजीत सिंह, रविन्द्र पाल कौर, रूपिन्द्र कौर और सतिन्द्र सिंह शामिल थे, ने विभिन्न गांवों का दौरा किया। सगरां विधान सभा क्षेत्र के गांव बाऊपुर में स्थिति काफी गंभीर थी जहां ट्रैक्टरों से रेतीली दलदल को साफ करने की प्रकिया जारी है। गांव के मौजिज लोगों ने बताया कि बांध न होने के कारण भविष्य में भी गांव की हालत कभी भी खराब हो सकती है इसलिए बड़े स्तर पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचों से सहयोग लेकर बांध बनाने का कार्य जारी है। शिरोमणि कमेटी के सदस्य जरनैल सिंह डोंगरावाल व अध्यक्ष अमरवीर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टरों में डीजल व बांध के लिये तार ऐसी आवश्यकताएं हैं जिनके अभाव में सहायता कार्य प्रभावित हो रहा है। 

गुरूद्वारा प्रबंधक समिति सैक्टर 15 द्वारा गांव के वरिष्ठ लोगों के बीच न केवल सहायता की पेशकश रखी बल्कि उनकी मांग के अनुरूप 10 हजार लीटर डीजल की सेवा व 1लाख40 हजार रूपये तार के लिये दिये गये। यही नहीं टीम ने उन परिवारों से बात की जिनके घर बाढ़ से प्रभावित हुए और जो वर्तमान में लगभग खुले में जीवनयापन कर रहे हैं।

गांव अहली कलां के गुरचरण सिंह जिनका घर बाढ़ की चपेट में आ गया, को घर बनाने के लिये भी सहायता प्रदान की गई।

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसजीपीसी के सदस्य जत्थेदार जरनैल सिंह डोंगरावाल और अमरबीर सिंह लाली चेयरमैन ने गुरूद्वारा प्रबंधक समिति का स्वागत करते कहा कि बाढ़ उपरांत वर्तमान में जो समस्याएं आ रही हैं उसके लिये राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मदद आवश्यक है।

सर्वश्री डोंगरावाल व लाली ने गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी सैक्टर 15 की मुक्तकंठ से सराहना की जिन्होंने सिक्खी सिद्धांत के अनुरूप सेवा को धर्म माना और बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ इतनी दूर तक आए।

सुश्री राणा कौर भट्टी नरेंद्र सिंह बग्गा, राजेंद्र नागपाल, नरेंद्र सिंह आहुजा, इंद्रजीत सिंह, रविन्द्र पाल कौर, रूपिन्द्र कौर और सतिन्द्र सिंह ने विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद की संगत के सहयोग से वे भविष्य में भी सेवा हेतु तत्पर रहेंगे। आपने कहा कि वे संगत के आदेश व सहयोग से ही सेवा कर रहे हैं जो निरंतर भी जारी रहेगी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: