Tuesday, 7 October 2025

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 1,80,000 रुपये की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार



फरीदाबाद, 7 अक्टूबर (रैपको न्यूज)। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खेड़ी कलां वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी फेसबुक पर एक लडकी से दोस्ती हुई थी। जिसने उसे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए कहा तथा @GO_Markets_Global_CS नामक टेलीग्राम ग्रुप में जोड दिया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने शेयर मार्केट में कुल 1,80,000 रुपये निवेश किए। जिसके बाद शिकायतकर्ता को कोई पैसा वापस नही मिला। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामली दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने आरोपी वासी जिला बरनाला को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है। जिसने अपना करंट खाता egnova pvt. Limited के नाम से खुलवाया हुआ था। आरोपी की कार एक्सेसरीज की दुकान है। आरोपी B.A पास है। खाते में ठगी के 39,000 रुपये आए थे।

आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: