फरीदाबाद, 9 अक्टूबर (रैपको न्यूज)। सेक्टर 35 फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साईबर थाना सैंट्रल मे दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 20 मई को उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें "Bajaj K 72-Stock" नामक कंपनी द्वारा निवेश पर अत्यधिक लाभ कमाने का लालच दिया गया। व्हाट्सएप पर ग्रुप एडमिन ने अपना परिचय बजाज फाईनेंसियल सिक्योरिटीज लिमिटेड के CEO की सेक्रेटरी बताया तथा शिकायतकर्ता से स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए एक एप डाउनलोड करवाई। जिसके बाद विभिन्न ट्रांजेक्सन के माध्यम से शिकायतकर्ता ने शेयर मार्केट में 16,60,000 रुपये निवेश किए और जब पैसे निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस संबंध में साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए खाताधारक आरोपी वासी अहमदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपना खाता ठगों को दे रखा था, जिसके खाता में ठगी के 1,60,000/-रू आये थे। आरोपी ग्रेजुएट है और हिम्मतनगर गुजरात में एक फाईनेंस कम्पनी चलाता है। जिसको माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मामले में चार आऱोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
0 comments: