श्री जैन के अनुसार मौजूदा समय में हालांकि प्रशासन, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठन और आरडब्ल्यूए पौधारोपण जैसे प्रोजैक्टों से जुड़े हुए हैं और विभिन्न पार्कों में हरियाली इसका जीता जागता प्रमाण है परंतु जिस तेजी से फरीदाबाद में जनसंख्या का विस्तार हुआ है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अभी बहुत कुछ किया जाना आवश्यक है।
श्री जैन का मानना है कि विभिन्न औद्योगिक व सामाजिक संगठनों द्वारा हालांकि अपने-अपने स्तर पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग जैसे प्रोजैैक्ट जारी रखे हुए हैं परंतु समय की मांग को देखते हुए यह प्रोजैक्ट काफी कम कहे जा सकते हैं।
श्री जैन का सुझाव है कि विभिन्न सडक़ों जिनमें नीलम फलाईओवर पर अजरौंदा के निकट की सडक़, ओल्ड फरीदाबाद अंडर ब्रिज की सडक़, औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न सडक़ें, सैक्टर 8, 9, 14, 15, 16 और 12 की कई सडक़ें शामिल हैं पर यदि रेनवाटर हार्वेस्टिंग संबंधी प्रोजैक्ट लगाए जाएं तो परिणाम काफी साकारात्मक रूप से सामने आ सकता है।
श्री जैन का मानना है कि ऐसे प्रोजैक्ट से जहां सडक़ों पर जलभराव की स्थिति से तो निपटा ही जा सकेगा, साथ ही भूजल स्तर में बढ़ौतरी की संभावनाएं बढ़ेंगी और इसका लाभ आने वाले समय में निश्चित रूप से सभी को मिलेगा।
श्री जैन का सुझाव है कि इस प्रोजैक्ट के लिये विभिन्न वार्डों के पार्षदों को जिम्मेवारी सौंपी जानी चाहिए और प्रशासनिक तंत्र इस संबंध में ठोस नीति तैयार करे तो परिणाम और अधिक दूरगामी व साकारात्मक रहेंगे।
0 comments: