फरीदाबाद, 1 अक्तूबर (रैपको न्यूज़)। फरीदाबाद में पिछले 9 दिन से चल रही वकीलों की हड़ताल आज समाप्त हो गई। फरीदाबाद बार एसोसिएशन के प्रधान श्री राजेश बैंसला ने यहां हड्ताल वापिसी करने की घोषणा करते हुए कहा कि मोहना में न्यायालय खोलने के बाद वकीलों के समक्ष आने वाली परेशानियों के मद्देनजर इस हड़ताल को आरंभ किया गया था।
श्री बैंसला ने बताया कि हाईकोर्ट के इन्सपैकटिंग जज माननीय जी एस गिल के साथ मंगलवार को हुई मंत्रणा उपरांत वकीलों को यह आश्वासन दिया गया कि मोहना ग्रामीण न्यायालय के कारण वकीलों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और इलाका मजिस्ट्रेट की नियुक्ति नहीं की जाएगी। यही नहीं सिविल न्यायालय के रूप में ग्रामीणों के बीच मध्यस्थता के उद्देश्य से यह न्यायालय कार्य करेगा और 20हजार रूपये से कम के मामले मोहना न्यायालय की ज्यूरिडिक्शन में आएंगे।
श्री बैंसला ने जानकारी दी कि माननीय इन्सपैक्टिंग जज के साथ हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि न्यायालय की प्रक्रिया में शामिल न हो पाने पर वकीलों या मुवक्किल के विरूद्ध कोई एडवरस आर्डर नहीं किया जाएगा तथा यह ग्राम न्यायालय माह में दो बार (शनिवार) को ही कार्य करेगा। यही नहीं यह भी निर्णय लिया गया है कि संबंधित मामलों का निपटारा होने पर कोर्ट को विदड्रा भी किया जा सकता है।
श्री बैंसला ने बताया कि इसके साथ ही वकीलों के लिए सीट, चैम्बर्स और हाईकोर्ट की बैंच लाने के संबंध में भी मांग माननीय इंसपैक्टिंग जज के सामने रखी गई है जिस पर शीघ्र साकारात्मक निर्णय लेने का विश्वास दिलाया गया है।
श्री बैसला ने समस्त अधिवक्ताओं का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया जिनकी एकता के चलते यह हड़ताल लंबे समय तक चली और अधिवक्ताओं की जीत हुई।
0 comments: