फरीदाबाद, 1 अक्तूबर (रैपको न्यूज़)। सिक्खों के नौंवे गुरू श्री गुरू तेग बहादर साहिब की शहादत को समर्पित भावविभोर संगत द्वारा जहां देश व विदेशों में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं वहीं फरीदाबाद की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने इस वर्ष को यादगार बनाने के लिये नई मुहिम आरंभ की है। उल्लेखनीय है श्री गुरू तेग बहादर साहिब की शहादत को 350 वर्ष हो गये हैं और राष्ट्र भर में उन्हें याद करते हुए विभिन्न गुरूद्वारों में कीर्तन समागम के कार्यक्रम जारी हैं।
फरीदाबाद के एनएच पांच गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में गत दिवस आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गुरू साहिब की शहादत को समर्पित विशेष कार्यक्रमों के साथ-साथ एनएच पांच को गुरू तेग बहादर साहिब नगर के रूप में न केवल विकसित किया जाएगा बल्कि इसे इस रूप में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।
फरीदाबाद बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलक्खा ने आयोजित बैठक में संगत को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा की गई मांगो को पूरा कराने के लिए वे तत्परता से कार्य करेंगे। आपने बताया कि संगत के आदेशों के अनुरूप एनएच 5 के सभी प्रवेश मार्ग पर गेट बनाए जाएंगे जो गुरू तेग बहादर साहिब के नाम पर होंगे ताकि बाहर से आने वाले और एनएच 5 में रहने वाले लोगों तक यह संदेश पहुंचा सकें कि वे गुरू तेग बहादर साहिब नगर में रह रहे हैं।
श्री अदलक्खा ने बताया कि सलूजा पैट्रोल पंप से के सी सिनेमा तक जाने वाली सडक़ का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर रखा जाएगा जबकि तिकोना पार्क से चिमनी बाई धर्मशाला तक जाने वाली सडक़ का नाम श्री गुरु तेग बहादर साहिब के नाम पर रखने की योजना है।
इसके साथ ही नीलम से बी के अस्पताल जाने वाले रास्ते पर बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर स्मारक विकसित किया जाएगा।
मींटिंग की अध्यक्षता करते हुए फरीदाबाद नगर निगम पार्षद स० जसवंत सिंह ने कहा कि एनआईटी की संगत सिक्ख सिद्धांतों पर विश्वास करने वाली व गुरू घर को समर्पित है परंतु अब तक किसी ने भी इस तरफ नहीं सोचा कि इस क्षेत्र को गुरू साहिबान के साथ जोड़ा जाए। आपने विधायक श्री धनेश अदलक्खा के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की।
भाटिया सेवक समाज के प्रधान स० मोहन सिंह भाटिया ने भी गुरू साहिब के नाम से विकसित होने वाले नगर के लिये सभी को बधाई दी। मींटिंग में गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स० हरिन्द्र सिंह माटा, सुरजीत सिंह, सुमन बाला, पार्षद श्री हरिकृष्ण गिरोटी, स. सतपाल सिंह पाले, मनप्रीत सुन्दर सिंह, अशोक अरोड़ा, रूबी सिंह, एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, स. अमरजीत सिंह आहूजा, रविन्द्र सिंह आहूजा, स. रणजीत सिंह राणा, अमित आहूजा, सुखवंत सिंह बिल्ला, हरिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, इंद्रजीत सिंह राजा, गुरप्रीत सिंह गोल्डी (गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब), इंद्रजीत सिंह, सरदार सोढी (गुरुद्वारा एन एच 3सी ब्लाक), मनजीत सिंह कलसी, रविंद्र सिंह विरदी, सेक्टर 15 गुरुद्वारा गुरु श्री सिंह सभा प्रबंधन कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा कौर भट्टी, सरदारनी गुड्डी कौर, जतिंदर सिंह खालसा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोग व गुरूद्वारा प्रबंधक समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 comments: