Saturday, 18 October 2025

जिला अस्पतालों के नवीनीकरण व स्वच्छता के लिये योजना का स्वागत, नई मशीनरी व मोनीटरिंग जरूरी :मलिक


फरीदाबाद, 17 अक्तूबर (रैपको न्यूज़)। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े श्री वी के मलिक ने हरियाणा में जिला अस्पतालों के नवीनीकरण व स्वच्छता के लिये उठाए जा रहे पगों की जहां सराहना की है, वहीं श्री मलिक का मानना है कि आवश्यकता इस बात की है कि जिला अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा के लिये ठोस व प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए। 

श्री मलिक के अनुसार वर्तमान में जिस प्रकार सरकार जिला अस्पतालों में नवीनीकरण के लिये योजनाएं तैयार कर रही है उसे देखते हुए नई मशीनरी तथा नई तकनीक के अनुरूप योजना तैयार की जानी आवश्यक है। विभिन्न जिला अस्पतालों में आधुनिक तकनीक की कमी, क्षमता से अधिक भार, विभिन्न विभागों से जुड़े चिकित्सकों की कमी और मशीनों की मैंटीनैंस को लेकर उठते सवालों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते श्री मलिक ने कहा है कि यह हर्ष का विषय है कि सरकार अपनी योजना में नियमित व आवश्यक मैंटीनैंस को सुनिश्चित करने पर ध्यान दे रही है और नियमित मोनीटरिंग द्वारा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है जिससे उम्मीद है कि आने वाले समय में आम जनता को लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में गत दिनों जिला अस्पतालों के नवीनीकरण व स्वच्छता को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्यमंत्री ने सभी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के कदम उठाए जाएं।

मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में स्वच्छता, नियमित मोनीटरिंग व आवश्यक मैंटीनैंस को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। 

श्री मलिक का सुझाव है कि अस्पतालों के नवीनीकरण को लेकर जो योजना तैयार की जानी है उसके लिये उन अस्पतालों की ढांचागत आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जाना और इसके लिये प्रत्येक अस्पताल के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी या सहायक चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम तैयार की जानी चाहिए जो उस अस्पताल में आने वाले केसों व आवश्यकताओं के अनुरूप नई मशीनरी, टैस्टिंग मैटीरियल व इलाज के लिये नीति बना सके। आपने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार अपनी योजना के तहत उक्त सुझावों को भी कार्यअमल में लाएगी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: