श्री गुलाटी के अनुसार हालांकि मेट्रो रेल योजना के विस्तार के चलते अंदरूनी क्षेत्रों में यातायात के लिये एक वैकल्पिक व्यवस्था तैयार हुई है परंतु अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं विशेषकर गांव एवं देहात के इलाके हैं जहां पहुंच के रास्ते सुलभ नहीं हैं।
श्री गुलाटी का मानना है कि फरीदाबाद जैसा सुप्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र ही गुरूग्राम व नोएडा जैसे अन्य औद्योगिक क्षेत्रों से प्रत्यक्ष नहीं जुड़ पाया है और परस्पर कनेक्टिविटी के लिये आज भी हम वाया दिल्ली ही निर्भर हैं।
श्री गुलाटी ने गुरूग्राम के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों, सोनीपत, रोहतक इत्यादि के अंदरूनी क्षेत्रों, पलवल के भीतरी क्षेत्रों का उल्लेख करते कहा है कि यदि रेलवे योजना का विस्तार किया जाए तो न केवल इन क्षेत्रों में यातायात के साधन उपलब्ध हो सकेंगे बल्कि माल ढुलाई को लेकर लंबे समय से चली आ रही समस्या का स्थाई समाधान भी संभव हो सकेगा।
श्री गुलाटी का सुझाव है कि यदि रेलवे योजनाओं के तहत फरीदाबाद या इसके आस-पास के क्षेत्रों में रेलवे वर्कशाप या रेलवे फैक्टरीज़ जैसी परियोजनाओं का विकास किया जाए तो इससे परिणाम साकारात्मक रूप से सामने आएंगे। आपने स्पष्ट करते हुए कहा है कि ऐसी यूनिटों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी, स्थानीय औद्योगिक ईकाईयों को काम मिलेगा, रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और अर्थव्यवस्था की गति बढ़ेगी।
श्री गुलाटी ने विश्वास व्यक्त किया है कि केंद्र सरकार उक्त सुझावों के अनुरूप हरियाणा विशेषकर फरीदाबाद के हित में साकारात्मक निर्णय लेगी और इससे सभी वर्गों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
0 comments: