Thursday, 9 May 2019

जीवन रक्षा के लिये एक मजबूत कदम रक्तदान शिविर



फरीदाबाद। समाज और राष्ट्र के लिये अपना योगदान को कटिब मानव रचना इंटरनेशन स्कूल, सै० १४, फरीदाबाद ने पूर्वी फरीदाबाद के रोटरी क्लब आस्था के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन ४.५.२०१९ को विद्यालय के परिसर में किया गया। इस पुनीत कार्य के लिये विद्यालय की निदेशिका प्राचार्या श्रीमति ममता वाधवा, विद्यालय का पूरा स्टाफ, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने बढ-चढक़र भाग लिया। विद्यालय की कार्यकारी निदेशिका श्रीमती दीपिका भल्ला ने केवल इस कार्यक्रम का शुभारंभ रिबन काट कर किया अपितु इस पवित्र भावना से अभिभूत होकर रक्तदान भी किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सीए तरूण गुप्ता, श्री एच एल भुटानी, श्री अरविंद शर्मा, श्री सुभाष कुमार और श्री दिनेश सरदाना उपस्थित थे और उन्होंने सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
यह अभियान सुबह प्रारंभ हो गया था। लोगों ने निस्वार्थ मानव जाति की रक्षा हेतु मुस्कुराते हुए जोर-शोर से रक्तदान किया। क्लब द्वारा 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रोटरी क्लब आस्था के अध्यक्ष श्री विनायक गुलाटी, उपाध्यक्ष श्री दीपक प्रसाद, सचिव श्री विक्रम सिंह ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद किया।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: