Monday 16 September 2019

श्रीश्री दुर्गा पूजा का आयोजन 3 अक्तूबर से


फरीदाबाद। सरबोजनिन दुर्गा व काली पूजा समिति फरीदाबाद 3 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक सरबोजनिन श्रीश्री दुर्गा पूजा का आयोजन सैक्टर 21ए कम्युनिटी सैंटर में कर रहे हैं। समिति के प्रधान श्री कमल सरकार, संयुक्त महासचिव सर्वश्री दिलीप दास, रिपन दास व कोषाध्यक्ष प्रणव सरखेल ने यह जानकारी देते बताया कि 3 अक्तूबर को पंचमी बोधन का आयोजन किया जाएगा जबकि 4 अक्तूबर को षष्ठी पूजा, 5 अक्तूबर को महासप्तमी पूजा, 6 अक्तूबर को महाअष्टमी पूजा व संधी पूजा के साथ 7 अक्तूबर को महानवमी पूजा का आयोजन किया जाएगा। 8 अक्तूबर को दशमी पूजा के साथ प्रतिमा वरण, विसर्जन, शांतिजल का आयोजन होगा।
श्री दिलीप दास ने बताया कि प्रतिदिन प्रात: 8 बजे पूजा, 10.30 बजे पुष्पांजलि तदोपरांत प्रसाद वितरण, भोग वितरण का आयोजन किया जाएगा और शाम 6.30 बजे सांध्य आरती होगी।
13 अक्तूबर को श्रीश्री लक्ष्मी पूजा व 27 अक्तूबर को श्रीश्री काली पूजा का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मां की प्रतिमा को मूर्तिकार निरंजन चित्रकार व शानू चित्रकार द्वारा तैयार किया जा रहा है।
आयोजन की सफलता के लिये सर्वश्री चंदन बनर्जी, ए भट्टाचार्य,दीन राय, दीपक भूमिका, अजय सेन, सुकन्तो दास, ए विश्वास, प्रभात दास, राखी भौमिक, दुम्पा दास, रघुनाथ कर्मकार, सुजीत दास, किशोर नाग, शौरन मित्रा, ममता राय, मामूनी मित्रा, एन एल पाल, उर्वशी दास गुप्ता, हिमूर सर्कल, तबुला बनर्जी, सिका बनर्जी, सुमाणा सेन, अर्पिता दास, उषा दास, सिक्का दास भी विशेष रूप से सक्रिय देखे गये।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: