Monday 1 June 2020

पुलिस आयुक्त ने 4 पुलिस कर्मचारियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व नकदी के साथ किया सम्मानित


फरीदाबाद 1 जून (रेपको न्यूज़) पुलिस आयुक्त श्री केके राव ने अपने कार्यालय में चार पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र एवं 5000-5000 हजार रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया है।
पुलिस आयुक्त ने कोविड-19 के चलते अच्छी ड्यूटी के लिए पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया है।
पुलिस आयुक्त ने इंस्पेक्टर विजय आनंद एसएचओ थाना एसजीएम नगर, सब इंस्पेक्टर द्वारका प्रसाद, ट्रैफिक पुलिस, एएसआई बिजेंदर, पुलिस स्टेशन सेक्टर 31, हवलदार जयवीर सिंह, थाना तिगांव को सम्मानित किया है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त ने उपरोक्त चारों पुलिस कर्मचारियों को 25 मई से 31 मई तक, बैस्ट कोरोना फाइटर के लिए चयनित कर प्रशंसा पत्र एवं 5000 नकद इनाम प्रत्येक को देकर उनकी हौसला अफजाई की हैं एवं भविष्य में इसी तरह से काम करते रहने के लिए प्रेरित किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय कोविड-19  ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों/ पुलिसकर्मियों की  सभी तरह की वेलफेयर संबंधित आवश्यक चीजों का पूरा ध्यान रख रहे हैं। इसके अलावा अच्छी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों को समय-समय पर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाते रहते हैं।
पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद वासियों से अपील की है छोटी छोटी चीजों के लिए घर से बाहर ना निकले, भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाकर रखें, घरों में रहने वाले छोटे बच्चे, गर्भवती महिला, बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल अति आवश्यक है, खुले में एवं सार्वजनिक जगहों पर थूकना गैर कानूनी अपराधी है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: