Monday 21 September 2020

डीसीपी अर्पित जैन ने पुनः प्रस्तुत किया पुलिस का मानवीय चेहरा, सर्वत्र सराहना



फरीदाबाद 21 सितंबर (Repco News)। पुलिस उपायुक्त एनआईटी श्री अर्पित जैन ने रोड पर भटक रहे बच्चे की मदद कर मानवता का फर्ज निभाया है। दिनांक 20 सितंबर 2020 को शाम के समय ऑफिस से जाते समय डीसीपी श्री जैन को एक नाबालिग बच्चा उम्र 15 साल केएल मेहता कॉलेज के सामने खड़ा हुआ मिला।

पुलिस उपायुक्त ने गाड़ी रोक कर बच्चे से उसके घर के बारे में और वह यहां पर क्यों खड़ा है इस बारे में पूछा।

तो बच्चे ने बताया कि वह भूखा है उसके घर में कोई भी कमाने वाला नहीं है और वह बहुत परेशान है।

जिस पर पुलिस उपायुक्त ने चाइल्ड हेल्पलाइन में तैनात रविंद्र को फोन कर वहां पर बुलाया और उनको कहा कि बच्चे को उसके घर पर पहुंचाया जाए।


डीसीपी एनआईटी ने बच्चे को खाना खिलाया और कुछ रुपए देखकर उसकी आर्थिक मदद की।

बच्चा पाली रोड पर पहाड़ी नंबर 3 पर रहता है उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है जो कि अपने मामा के घर पर रहता है मामा का एक्सीडेंट हो गया था जिससे मामा की पैर में रोड डली हुई है। 

घर में कमाने वाला कोई भी नहीं है मामा की लड़की जो कि नाबालिक है घरों में झाड़ू पोछा का काम करती है वह घर का गुजारा चला रही है।

पुलिस उपायुक्त ने बच्चे और उसके परिवार की मदद करने के लिए खाद्य सामग्री से संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया है।

डीसीपी ने चाइल्ड डिपार्टमेंट से मिलने वाली मदद भी बच्चे को दिलाने का भरोसा दिलाया है।

इधर दूसरी ओर श्री जैन के इस कार्य की सामाजिक क्षेत्र में सर्वत्र सराहना की जा रही है। इससे पहले भी श्री जैन अपने समाज एवं मानव हितेषी कार्यों के लिए विशेष पहचान बनाए हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी के रूप में समस्याओं को सुनने के साथ-साथ उनका उचित समाधान जहां श्री जैन की विशेषता रही है, वहीं मानवीय पहलुओं में भी उनका योगदान सदैव सराहनीय रहा है। प्यासे पशुओं के लिए पानी का प्रबंध हो अथवा पर्यावरण के लिए कार्य श्री जैन सदैव तत्पर देखे गए। अब जिस प्रकार एक गरीब व असहाय बच्चे की सहायता के लिए उन्होंने कदम उठाया वह वास्तव में अनुकरणीय कहा जा सकता है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

1 comment:

  1. अति सरहनीय व अनुकर्णीय कार्य करने के बहुत प्रशंसा के पात्र हैं।बल्कि सभीको उनका अनुसरण करना चाहिए। यह सची पर्शंसा होगी

    ReplyDelete